Sonbhadra News: तेज रफ्तार डीजल टैंकर ने बाइक को मारी टक्कर, माँ-बाप के सामने बच्ची ने तोड़ा दम, दम्पत्ति समेत 6 लोग गंभीर रूप से घायल.

Story By: चंदन कुमार, चोपन।
सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र के मारकुण्डी घाटी में तेज़ रफ़्तार का कहर देखने में मिला। जहां तेज रफ्तार अनियंत्रित डीजल टैंकर वाहन ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर सवार एक बच्ची की मौत हो गईं जबकि 2 बच्ची सहित अन्य 4 गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

बाइक सवार सभी लोग ओबरा थाना क्षेत्र के निवासी बताये जा रहे है। वही हादसा करने के बाद टैंकर खुद घटना का शिकार हो गया और पहाड़ी में जा टकराई।टैंकर में सवार एक व्यक्ति को रेस्क्यू कर अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया। घटना के बाद पुलिस कार्रवाई में जुट गईं।

प्रत्यक्षदर्शी विवेक दुबे ने बताया कि रॉबर्ट्सगंज की तरफ से जब हम लोग आ रहे थे। टैंकर वाला भी रॉबर्ट्सगंज की तरफ से ऊपर से आ रहा था और बाइक सवार भी चोपन की तरफ जा रहे थे। टैंकर वाहन ने जोरदार बाइक सवार को टक्कर मारी जिससे बाइक सवार किनारे फेंका गए। टैंकर टक्कर मारते हुए सीधे पहाड़ में जा टकराई।

टैंकर में सवार घायलों को तुरंत अस्पताल इलाज़ के लिए भेजा गया है। विवेक ने बताया बाइक पर लगभग पांच लोग सवार थे तीन छोटे-छोटे बच्चे थे एक वाइफ थी एक आदमी था। जिन्हें इलाज के लिए निजी साधन से हॉस्पिटल ले जाया गया। हादसे के बाद चट्टान में लड़ी टैंकर से लगातार भारी मात्रा में तेज़ी से डीजल गिर रहा है।

मौके पर मौजूद पुलिस ने ऐतिहातन फायर ब्रिगेड की गाड़ी गिरते डीजल को देखते हुए मौके पर खड़ा कर दी है।वही चोपन पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना सोमवार की शाम करीब 06:20 बजे रॉबर्ट्सगंज की तरफ से चोपन की ओर आ रही मोटरसाइकिल UP 65 BZ 3586 पैशन प्रो को पीछे आ रही टैंकर नंबर UP 67 T 9963 टक्कर मार दी।

जिससे मोटरसाइकिल पर सवार रत्नेश उर्फ संजय हरिजन पुत्र स्वर्गीय भोला प्रसाद निवासी खैरटिया ओबरा थाना पति पत्नी व तीन बच्चों के साथ जा रहे थे। सभी बाइक स्वरों को टैंकर की टक्कर से गंभीर चोटें आई है। जिन्हें लोढी हॉस्पिटल इलाज के लिए भेजा गया। जहां पर अंशिका (7) की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई, बाकी घायलों का इलाज चल रहा है। टैंकर में फंसे दो व्यक्तियों को पुलिस कर्मचारी और लोगों के सहयोग से निकलवा कर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।

यातायात सुचारू से चल रहा है। घायल में मोटरसाइकिल सवार रत्नेश उर्फ संजय (40) पुत्र भोला ,संजू देवी (38) पत्नी रत्नेश, रिया (08) व दिव्यांश (6) निवासीगढ़ खैरटिया ओबरा थाना, सोनभद्र। टैंकर में सवार अभिषेक (25) पुत्र बनारसी चौहान निवासी पैतवा चंदौली चंदौली, बादल पुत्र रणजीत चौहान निवासी गोलोड़ी कुदरा थाना भभुआ कैमूर बिहार।