Sonbhadra News: हाइवे पर नाली निर्माण कराने को लेकर रहवासियों ने जिलाधिकारी से की मुलाकात.

Story By: चंदन कुमार, चोपन।
सोनभद्र।
वाराणसी-शक्तिनगर राज्यमार्ग पर सोन पुल के पास मुख्यमार्ग जानलेवा गड्ढे में तब्दील होता जा रहा है, जिसे लेकर अखबार में पूर्व में कई बार खबर प्रकाशित हुई है। इस राज्यमार्ग की रखरखाव व देखभाल करने वाली संस्था एसीपी टोल प्लाज़ा और उपसा परियोजना के द्वारा अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए स्थानीय रहवासियों और दुकानदारों को नोटिस जारी किया जा रहा जिसे लेकर रहवासियों की चिंता बढ़ गई है।

जिसे लेकर सोमवार को भाकपा नेता कामरेड आर के शर्मा के नेतृत्व में स्थानीय रहवासियों ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर उन्हें लिखित रूप पत्रक दिया और सड़क के किनारे नाली निर्माण कराने की बात को रखा। रहवासियों का कहना है कि हम लोगों द्वारा कार्यदाई संस्था को अवगत कराया गया है कि इस स्थान पर पक्की नाली का निर्माण किया जाए।

लेकिन कार्यदाई संस्था द्वारा उल्टे ही हम लोगों को नोटिस भेजा जा रहा है। सोमवार को हम सभी इस समस्या के निजात के लिए जिलाधिकारी से निवेदन किए हैं घरों के पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं हो पाने से चोपन पुल से राबर्ट्सगंज की ओर करीब पांच सौ मीटर तक सड़क क्षतिग्रस्त और गड्ढे में तब्दील होती जा रही है, जिसका तत्काल समाधान किया जाए।

जिलाधिकारी से इस मुलाकात के दौरान भाकपा नेता कामरेड आर के शर्मा, संदीप कुमार रावत, रविन्द्र गिरी, मुकेश गुप्ता, राज निषाद, कमलेश केशरी और अभिषेक रावत मौजूद रहे। विदित हो कि प्रति दिन नदी से बालू लोड वाली सैकड़ों ट्रकों से गिरते पानी से भी इस राज्यमार्ग की हालत और खस्ताहाल में है। यह भी सत्य है कि इस राज्यमार्ग पर प्रतिदिन लाखों की टोल वसूली भी है उसके बावजूद राज्यमार्ग अच्छी स्थिति में नहीं है।