Chandauli News: डीडीयू जंक्शन पर महाकुंभ श्रद्धालुओं के पलट प्रवाह का असर दिखाई दिया.

Story By: संदीप कुमार, बड़ाबाबू, डीडीयू नगर।
चंदौली। महाकुंभ में महाशिवरात्रि पर आखिरी अमृत स्नान के बाद बुधवार को स्थानीय रेलवे स्टेशन पर पलट प्रवाह का असर दिखा। प्रयागराज से स्नान कर लौटने वालों से स्टेशन पटा रहा। इसके पूर्व मंगलवार की रात प्रयागराज जाने वालों की भीड़ रही।

मंगलवार की शाम से बुधवार की दोपहर बाद तक रेलवे प्रशासन के सूत्रों के अनुसार अप और डाउन दिशा में 56 स्पेशल ट्रेनें चलाई गईं। मंगलवार की पूरी रात और बुधवार की सुबह तक प्रयागराज जाने वालों का रेला स्टेशन पर उमड़ा रहा।

यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे की ओर से नियमित ट्रेनों के साथ ही 29 स्पेशल ट्रेनें प्रयागराज भेजी गईं। इसमें पटना और गया से चली स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं। वहीं बुधवार को 12 बजे के बाद प्रयागराज से आने वाली ट्रेनों में अत्यधिक भीड़ रही।

प्रयागराज से दोपहर तीन बजे तक कुल 23 स्पेशल ट्रेनें आईं। वहीं बनारस की तरफ से चार ट्रेनें डीडीयू स्टेशन पहुंची। दिन में डीडीयू के विभिन्न प्लेटफार्मों पर एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं की भीड़ रही। बुधवार को प्लेटफार्म के बाहर भीड़ रही। हालांकि प्लेटफार्म पर पैर रखने की जगह नहीं रही।

जैसे-जैसे शाम होती जाती, प्लेटफार्म पर श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही थी। रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को संभालने के लिए स्टेशन अधीक्षक एसके सिंह, सीएसजी एनके मिश्र, आरपीएफ निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक अक्षय कुमार, अभिषेक यादव के साथ कोरस कमांडो, जीआरपी, विभिन्न थानों की पुलिस के साथ स्काउट गाइड लगी रही।

वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त जेतिन बी राज के साथ डीआरएम राजेश गुप्ता भी अपने कार्यालय से मंडल स्तरीय अधिकारियों के साथ भीड़ की स्थिति की निगरानी करते रहे।