Sonbhadra News: डीएम-एसपी द्वारा सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा, सीसीटीवी कैमरों से वीवीपैट गोदाम का लिया जायजा.

Story By: अनुज जायसवाल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
जिलाधिकारी बीएन सिंह और पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित ईवीएम और वीवीपैट गोदाम का मासिक निरीक्षण किया। अधिकारियों ने सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से गोदाम की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार जिलाधिकारी मासिक और त्रैमासिक निरीक्षण करते हैं। इस निरीक्षण की रिपोर्ट मुख्य निर्वाचन अधिकारी को भेजी जाती है। निरीक्षण के दौरान सीसीटीवी के जरिए ईवीएम और वीवीपैट कक्षों की स्थिति देखी गई। सुरक्षा बलों की तैनाती की जानकारी ली गई।

अधिकारियों ने संबंधित कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने गोदाम परिसर के आस-पास की झाड़ियों की कटाई और साफ-सफाई के निर्देश दिए। इस मौके पर सहायक निर्वाचन अधिकारी जगरूप सिंह पटेल, निर्वाचन कार्यालय के नरेंद्र मिश्रा और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।