Chandauli News: महाशिवरात्रि का मेला देखने गए युवक की बाइक चोरी.

Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क।
चंदौली। बलुआ थाना क्षेत्र के सेवई के पुरवा गांव में महाशिवरात्रि पर बुधवार की शाम को मेला देखने गए युवक श्याम जी यादव की बाइक चोरी हो गई। बाइक की काफी तलाश करने के बाद देर शाम बाइक स्वामी ने बलुआ थाने में तहरीर दी। दरअसल, रइया गांव निवासी श्याम जी यादव अपने भतीजे पवन के साथ अपनी बाइक स्प्लेंडर से शाम को सेवई के पुरवा गांव में महाशिवरात्रि के अवसर पर मेला देखने गए थे।

वहां मंदिर से 60 मीटर की दूरी पर बाइक खड़ा करके बाड़ेश्वर महादेव का दर्शन पूजन करके वहीं पर चल रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम को देखने लगे। करीब एक घंटे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने के बाद घर जाने के लिए बाइक खड़ी करने वाले स्थान के पास पहुंचे तो बाइक गायब मिली। श्याम जी ने वहीं पर सारा घटनाक्रम प्रधान नारद यादव को बताया। काफी तलाश के बाद बाइक नहीं मिली तो देर शाम श्याम जी ने बाइक चोरी के संबंध में बलुआ थाने में तहरीर दी।