Sonbhadra News: एनटीपीसी आवासीय परिसर में अनियमता से बैरिकेटिंग लगाने पर रेलवे लोको पायलट की हुई मौत।

Story By: अनुज जायसवाल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
शक्तिनगर थाना अंतर्गत एनटीपीसी परियोजना के विद्युत विहार आवासीय परिसर में लगभग तीन बजे चिल्काझील के समीप ऑटो और बुलेट में जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें बुलेट सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मृतक राहुल कुमार (32) पुत्र अरुण कुमार मूल निवासी पटना है। जो शक्तिनगर रेलवे स्टेशन पर असिस्टेंट लोको पायलट के पद पर तैनात था, सुबह के पाली में ड्यूटी के बाद विंध्यनगर अपने घर जा रहा था कि सामने से आ रही ऑटो में जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा युवक को उठाकर नजदीकी एनटीपीसी संजीवनी चिकित्सालय ले गई। जहां डॉक्टरों द्वारा जांच के बाद उसे मृत्यु घोषित कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक दो वर्ष पूर्व मृतक राहुल कुमार का विवाह हुआ था जिसकी तकरीबन 6 माह की बच्ची है। घटना की सूचना के बाद स्टेशन मास्टर समेत कई लोको पायलट मौके पर पहुंचे। पुलिस द्वारा घटना की सूचना परिजनों को देखकर आगे की कार्यवाही के लिए बुला लिया गया है। वहीं दूसरी तरफ परियोजना के आवासीय परिसर में बिना सुरक्षा मापदंडों के लगाई गई, बैरिकेडिंग की वजह से दुर्घटना में मौत होने की बात की जा रही है। इस घटना की जानकारी परियोजना अधिकारियों को होते ही सुरक्षा अधिकारी भी मौके पर पहुंचकर लगाई गई बैरिकेडिंग की जांच पड़ताल कर रहे हैं।