Sonbhadra News: पत्नी की हत्या का आरोपी पति चढ़ा पुलिस के हत्थे, पुलिस ने मामले का किया खुलासा.

Story By: अनुज जायसवाल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
पिपरी पुलिस ने पत्नी की हत्या करने वाले हत्यारे पति को गिरफ्तार कर लिया है। पिपरी थाने के प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ प्रताप सिंह ने बताया कि पिपरी थाना क्षेत्र मकरा गांव में मंगलवार की देर शाम एक व्यक्ति ने अपने पत्नी की हत्या कर दी थी। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में ले लिया था और उसके पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी थी। पुलिस ने बताया कि मकरा गांव निवासी बासदेव ने थाने में सूचना दी कि उसकी पुत्री राजपति को उसके दामाद रमेश बैगा निवासी टूरीडीह थाना दुद्धी ने जान से मार दिया है। मृतका के पिता ने तहरीर में लिखा कि उसका दामाद रमेश ससुराल में ही रहकर रेणुकूट में कार्य करता था और यही से आ-जाकर ड्यूटी करता था। मंगलवार की शाम को जब वह अपना कार्य करके घर आया तो उसने अपनी पुत्री आशा उम्र 12 वर्ष को किसी बात को लेकर मारने के लिए दौड़ा, पुत्री को बचाने के लिए उसकी मां राजपति भी बीच-बचाव करने आई इस दौरान पुत्री खेत की ओर भाग गई तो उसका पिता भी उधर दौड़ा। वही लड़की की मां राजपति भी उसे बचाने के लिए खेत की ओर दौड़ी और बीच में आ गई। गुस्से से तमतमाए पति ने ईट उठाकर पत्नी के सिर पर कई वार कर दिया जिससे वह बुरी तरह लहूलुहान होकर वहीं गिर गई। हो हल्ला मचाने पर जब तक आसपास वाले वहां पहुंचते तब तक रमेश वहां से भाग चुका था। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पति पर धारा 105 (भारतीय न्याय संहिता) के तहत मुकदमा दर्ज किया और फरार पति की तलाश में जुट गई। पुलिस ने आरोपी पति को गुरुवार की सुबह लगभग 10:30 बजे मुखबिर की सूचना पर रेणुकूट से अनपरा जाने वाले मार्ग पर जंगल के समीप गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय के लिए रवाना कर दिया है।