Chandauli News: विधुत शॉर्ट सर्किट से लगी आग, महिला झुलसी, एक मवेशी की मौत, एक झुलसी, नगद सहित खाद्यान्न सामग्री जलकर हुआ राख.

Story By: गोविंद कुमार, चकिया तहसील।
चंदौली। चकिया कोतवाली क्षेत्र के अर्जी खुर्द गांव में बुधवार की दोपहर बिजली शॉर्ट सर्किट से लगी आग के चलते नंदू पासी का रिहायशी मडई नुमा मकान जलकर राख हो गया। आग लगने से नंदू पासी की पत्नी चंद्र ज्योति, 50 वर्ष, बुरी तरह झुलस गई। जबकि एक गाय की बुरी तरह जलने से मौत हो गई, और उनके पुत्र पवन पासी की गाय भी गंभीर रूप से झुलस गई है।

जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत ईसापुर के अर्जी खुर्द गांव के नंदू पासी और उनके पुत्र पवन पासी अलग-अलग खपरैल नुमा मकान बनाकर रहते थे। नंदू के छोटे बेटे की शादी अप्रैल माह में होनी थी, जिसके लिए वह मकान में डेढ़ लाख रुपये नगद रखे हुए थे। वहीं बगल की मड़ई में सरसों, तीसी तथा अनाज रखा हुआ था। पास की दूसरी मड़ई में मवेशियां बंधी हुई थीं। दोपहर के वक्त परिवार के लोग फसल की मडाई के कार्य में व्यस्त थे, उसी वक्त लगभग एक बजे बिजली शॉर्ट सर्किट से नंदू पासी के मकान में आग लग गई। आग बढ़ते हुए बगल की मडई को भी अपने आगोश में ले लिया। आग लगता देखकर उनकी पत्नी चंद्र ज्योति खपरैल के मकान में रखें अपने रुपए को निकालने के लिए मकान के अंदर घुस गई, लेकिन तेज आग की लपटों के कारण वह बुरी तरह झुलस गई।

उन्हें उपचार हेतु चकिया स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। जबकि मडई में बंधी एक गाय की मौके पर ही मौत हो गई, दूसरी बुरी तरह झुलस गई है। घटना की सूचना मिलने के एक घंटे बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची, मगर तब तक ग्रामीण समरसेबल चलाकर आग बुझा चुके थे। आग लगने से मकान के अंदर रखा डेढ़ लाख रुपये नगद, सरसों, तीसी, अनाज सहित गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया। अग्निकांड में लगभग 5 लाख रुपये के क्षति का अनुमान लगाया गया है।