Sonbhadra News: संदिग्ध परिस्थितियों में वाहन में लगी भीषण आग, ड्राइवर ने केबिन से कूदकर बचाई जान.

Story By: चंदन कुमार, चोपन।
सोनभद्र।
चोपन थाना क्षेत्र के वाराणसी-शक्तिनगर राज्यमार्ग स्थित मालोघाट क्षेत्र के टोल प्लाजा के करीब उस समय अफरा तफरी का माहौल हो गया जब संदिग्ध परिस्थिति में देर रात रोड पर चलती एक वाहन में आग लग गईं। घटना स्थल पर दोनों तरफ वाहनो की लंबी कतारे लग गईं।

वाहन में आग लगने की घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। घटना के बाद ड्राइवर ने केबिन से कूदकर अपनी जान बचाई। हालांकि जब तक दमकलकर्मी आग भुझाने के लिए मौके पर पहुंचते तब तक वाहन जलकर खाख हो चुकी थी। इस दौरान मौके पर मौजूद तबासीन बने रहे आग ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया था कि वाहन में लगे आग को बुझाने की किसी की हिम्मत नहीं हुई।

मिली जानकारी के अनुसार वाहन में गिट्टी लोड कर ड्राइवर रेणुकूट की तरफ निकला था जैसे ही मालोघाट स्थित टोल प्लाजा वाहन पहुंची अचानक संदिग्ध परिस्थिति में आग लग गईं। आग की घटना से कितना नुकसान हुआ इसकी जानकारी नहीं हो सकी।

वाहन स्वामी द्वारा बताया गया कि ट्रक के स्टेरिंग में अचानक तकनीकी समस्या आ जानें से ट्रक का स्टेरिंग घूम नहीं सका। जिससे ट्रक का डीजल का टंकी पत्थर से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गया। जिससे टकराहट से आग की चिंगारी उत्पन्न हो कर ट्रक में आग लग गई । ट्रक में सवार चालक मुराहू यादव पुत्र भोला (37) निवासी खलियारी व खलासी चंदन (38) निवासी बभनी ने ट्रक से कुद कर अपनी जान बचा ली, बिल्कुल सुरक्षित हैं। लेकिन ट्रक आग से क्षतिग्रस्त हो गई है।