उत्तर प्रदेशक्राइमजिलेपूर्वांचल न्यूज़राज्यसोनभद्र

Sonbhadra News: सरस्वती विद्या मंदिर इंटरमीडिएट कॉलेज की छात्रा श्रेया हाईस्कूल में 88 प्रतिशत के साथ टापर.

Story By: उमेश कुमार सिंह, अनपरा।

सोनभद्र।

शक्तिनगर शुक्रवार दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा वर्ष 2025 के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम परिषद के सभापति एवं शिक्षा निदेशक, माध्यमिक, डॉ महेन्द्र देव तथा सचिव भगवती सिंह द्वारा घोषित किया गया। सोनभद्र में ऊर्जांचल की बात करें तो यहां विद्या भारती द्वारा अनपरा तापीय परियोजना परिसर में डॉ अम्बेडकर विद्या मंदिर इंटर कॉलेज व सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ककरी एवं खड़िया बाजार स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटरमीडिएट कॉलेज संचालित हैं। तीनों विद्यालयो में हाईस्कूल के परीक्षा परिणाम में खड़िया बाजार स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटरमीडिएट कॉलेज की छात्रा श्रेया कुमारी ने 88 प्रतिशत कुल (600/528)अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके बाद डॉ अम्बेडकर विद्या मंदिर इंटर कॉलेज हाईस्कूल की छात्रा प्राची सिंह 86.3 प्रतिशत के साथ विद्यालय टापर, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ककरी के अभिषेक कुमार व मोहम्मद आसिफ 85.83 प्रतिशत के साथ संयुक्त रुप से प्रथम स्थान पर रहे।

इस प्रकार श्रेया ने विद्या भारती द्वारा ऊर्जांचल में संचालित विद्यालयों में टाप कर विद्यालय, शिक्षकों, अभिभावकों सहित गांव को भी गौरवान्वित महसूस कराया है। सरस्वती विद्या मंदिर इंटरमीडिएट कॉलेज खड़िया के हाईस्कूल के अन्य छात्रों के परिणाम की बात करें तो शुभम चौरसिया व अंश गुप्ता संयुक्त रूप से 86.74 प्रतिशत के साथ दुसरे, अक्षरा सिंह व तराना खातून 84.6 प्रतिशत के साथ संयुक्त रुप से तृतीय स्थान पर रही। शुक्रवार को यूपी बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा परिणाम आने के बाद सरस्वती विद्या मंदिर इंटरमीडिएट कॉलेज खड़िया बाजार में टाप करने वाले छात्रों सहित अभिभावक भी विद्यालय पहुंचकर छात्रों ने प्रधानाचार्य व गुरुजनों को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। इस अवसर पर विद्यालय में सभी शिक्षक,शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं। सभी छात्रों को विद्यालय के संरक्षक व प्रधानाचार्य ने छात्रों के उनके उपलब्धि पर उन्हें सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन करने के साथ उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। छात्रों ने भी गुरुजनों के पैर छुकर मिठाई खिलाकर उनका आशीर्वाद प्राप्त कर उनका सम्मान किया। श्रेया मूल रुप से परसवार राजा गांव की रहने वाली है। पिता ध्रुव वर्मा भाजपा सोनभद्र के सदस्य के साथ संविदाकर्मी के तौर पर आउटसोर्सिंग कंपनी में कार्यरत हैं, जबकि श्रेया की माता गृहणी है। श्रेया के माता -पिता का कहना है शुरू से ही पढ़ाई के प्रति रुचि रही उसका रुझान हमेशा पढ़ाई की ओर ही रहा है। विद्यालय टाप कर उसने पढ़ाई के प्रति रुचि को दर्शाया है। श्रेया ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय सहित शक्तिनगर क्षेत्र एवं गांव को गौरवान्वित महसूस कराया है। श्रेया ने भी अपनी सफलता का श्रेय गुरुजनों व अभिभावकों को देकर आभार जताया।

श्रेया साइंटिस्ट बनकर देश की सेवा करना चाहतीं हैं। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन तीन से चार घंटे पढ़ाई करती थी। पहली बार बोर्ड की परीक्षा में सम्मिलित होने पर थोड़ी घबराहट हो रही थी नतीजों को लेकर लेकिन परिणाम घोषित होने पर उन्हें खुशी महसूस हुई उन्होंने प्रथम स्थान प्राप्त करने पर कहा इसका अंदाजा तो नहीं था लेकिन विद्यालय के साथ विद्या भारती द्वारा ऊर्जांचल में संचालित विद्यालयों में टाप करने पर बहुत अच्छा महसूस हो। रहा। आगामी बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्रों को उन्होंने कड़ी मेहनत करने के लिए कहा इससे ही सफलता प्राप्त किया जा सकता है। शक्तिनगर स्थित राजकीय इंटर कॉलेज शक्तिनगर, हाईस्कूल के छात्र अनिल कुमार प्रजापति के 600/524, 87.33 प्रतिशत अंक अनपरा तापीय परियोजना परिसर स्थित राजकीय इंटर कॉलेज के हाईस्कूल की छात्रा महिमा 600/513 अंक 85.50 प्रतिशत से भी आगे रही श्रेया कुमारी। इस प्रकार ऊर्जांचल के राजकीय विद्यालयों व विद्या भारती द्वारा संचालित विद्यालयों में हाईस्कूल के छात्रों में प्रथम स्थान पर रहकर श्रेया ने बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!