उत्तर प्रदेशचंदौलीजिलेपूर्वांचल न्यूज़बिहारराज्य

Chandauli News: लोको पायलटों को मिली बड़ी राहत, डीडीयू मंडल के इलेक्ट्रिक लोको में वॉटरलेस यूरिनल की सुविधा.

Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू, डीडीयू नगर।  

चंदौली। डीडीयू रेल मंडल के विद्युत लोको शेड द्वारा लोको पायलटों की सुविधा के लिए एक अत्यंत महत्वपूर्ण और मानव केंद्रित कदम उठाया गया है। रेलवे बोर्ड और आरडीएसओ के निर्देशों के अनुरूप अब इलेक्ट्रिक इंजनों में वॉटरलेस यूरिनल लगाए जा रहे हैं, जिससे ड्यूटी के दौरान लोको पायलटों (महिला व पुरुष दोनों) को इंजन से उतरकर बाहर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

पीडीडीयू नगर रेल मंडल कार्यालय
पीडीडीयू नगर रेल मंडल कार्यालय

यह पहल संचालन में निरंतरता, सुरक्षा और समयबद्धता सुनिश्चित करेगी। इस सुविधा का कार्य अप्रैल 2025 से तीव्र गति से प्रगति पर है। अब तक लगभग 18 इंजनों में यह व्यवस्था सफलतापूर्वक लगाई जा चुकी है। आने वाले समय में डीडीयू बेस के सभी थ्री फेस लोको में यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। यह वॉटरलेस यूरिनल पीआईआर सेंसर आधारित है, जो केवल मानव गतिविधि पर सक्रिय होता है। इसमें सैनिटाइज़र, परफ्यूम स्प्रे, एलईडी लाइट, एग्जॉस्ट फैन और स्पीड कंट्रोल ऑटोमैटिक डोर जैसी आधुनिक सुविधाएं शामिल हैं।

सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यह यूनिट केवल तब खुलेगी जब इंजन पूर्ण रूप से रुका होगा। गति में रहते हुए दरवाजा स्वतः लॉक रहेगा। यह पहल महिला रेलकर्मियों के लिए भी एक स्वागतयोग्य कदम है, जो कार्यस्थल पर समान सुविधा और सम्मान सुनिश्चित करता है। डीडीयू मंडल के रेल कर्मचारियों की सुविधा के लिए एक नई दिशा में अग्रसर है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!