उत्तर प्रदेशक्राइमचंदौलीजिलेपूर्वांचल न्यूज़राज्यराष्ट्रीयवायरल न्यूज़वाराणसीवाराणसी

Chandauli News: खाने में पनीर न मिलने से नाराज मनबढ़ युवक ने विवाह मंडप में मौजूद लोगों पर चढ़ाई टेंपो ट्रैवलर बस, मची अफरा तफरी.

Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क। 

चंदौली। शादी समारोह में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब मामूली बात को लेकर मनबढ़ युवक ने गुस्से में विवाह के मंडप में मौजूद लोगों पर मिनी बस चढ़ा दी। घटना में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए, जिनमें तीन लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर किया गया। घटना में विवाह मंडप में रखा सारा सामान, तीन एलईडी टीवी सहित बड़ी संख्या में कुर्सियां भी बस की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गईं। मामले में पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और फरार युवक की तलाश में जुट गई है।

मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के हमीदपुर गांव में राजनाथ यादव की बेटी का विवाह था। शनिवार की देर शाम वाराणसी के मडुआडीह इलाके से बारात आई थी। सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था। इस बीच हमीदपुर गांव निवासी मनबढ़ युवक शादी समारोह में पहुंचा और खाना खाने लगा। इस दौरान सब्जी में पनीर नहीं मिलने से मनबढ़ युवक इतना नाराज हुआ कि टेंपो ट्रैवलर बस को विवाह मंडप में मौजूद लोगों पर चढ़ा दिया।

अचानक हुई इस घटना से वहां अफरा-तफरी मच गई और चारों तरफ चीख-पुकार मच गई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक मौके से टेंपो ट्रैवलर बस के साथ फरार हो गया। घटना में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। दूल्हे के पिता, दुल्हन के चाचा सहित तीन लोगों की हालत गंभीर है, जिनका इलाज वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है।

घटना के बाद आक्रोशित दूल्हा पक्ष ने शर्त रखी कि जब तक आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं होगा तब तक विवाह नहीं होगा। ग्रामीणों की सूचना पाकर मौके पर मुगलसराय कोतवाली पुलिस और सीओ पीडीडीयू नगर भी पहुंच गए। मंडप में मौजूद दोनों पक्ष के रिश्तेदार लड़के पक्ष को समझाने लगे ताकि मामला शांत हो जाए और विवाह संपन्न हो पाए।

इस बीच पुलिस ने भी मध्यस्थता करते हुए किसी तरह मामले को शांत कराया। दुल्हन पक्ष ने आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई हेतु पुलिस को लिखित तहरीर दी। पूरी रात पंचायत चलने के बाद रविवार को दिन में 12:00 बजे विवाह संपन्न हुआ और दुल्हन की विदाई हो पाई।

दुल्हन के पिता राजनाथ यादव ने बताया कि गांव के ही मनबढ़ और दबंग धर्मेंद्र यादव शादी में आया, खाना खाने लगा और पनीर मांगा। पनीर नहीं मिला तो धर्मेंद्र आग बबूला हो गया और विवाह समारोह के बीच बस चढ़ा दी, जिसमें आठ लोग घायल हो गए और लगभग 3 लाख से अधिक का सामान नुकसान हो गया। वहीं राजनाथ यादव ने बताया कि पुलिस भगवान बनकर आई, पुलिस के प्रयास से ही बेटी का विवाह हो पाया और रविवार की दोपहर 12:00 बजे बेटी की विदाई हो पाई।

घटना के संबंध में सीओ पीडीडीयू नगर राजेश सिसोदिया ने बताया कि मुगलसराय कोतवाली के हमीदपुर गांव निवासी राजनाथ यादव की बेटी के विवाह समारोह के बीच हमीदपुर निवासी धर्मेंद्र यादव लापरवाही पूर्वक टेंपो ट्रैवलर गाड़ी लेकर घुस गया, जिसमें कई लोग घायल हो गए। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!