Chandauli News: जंगल में आग बुझाने गए वनकर्मियों को मिला शव, दो दिन पूर्व घर से नाराज होकर निकला था युवक.

Story By: गोविंद कुमार, चकिया तहसील।
चंदौली। चकिया कोतवाली क्षेत्र के मोहम्मदाबाद सब्जी मंडी के पास जंगल में रविवार को दिन में लगी आग को बुझाने गए वन विभाग के कर्मचारियों को एक अज्ञात शव दिखाई दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया, जहां शव की शिनाख्त राजा द्विवेदी, 25 वर्ष के रूप में की गई।

बताते चलें कि बेन गांव निवासी राजेश द्विवेदी का एकलौता पुत्र राजा द्विवेदी दो दिन पूर्व घर से नाराज होकर निकला था। शनिवार को दिन में उसका कई जगह पता लगाया गया लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। रविवार के दिन में मोहम्मदाबाद स्थित सब्जी मंडी के पास सपही बीट के जंगल में आग लगने पर बुझाने गए वनकर्मियों को एक युवक की लाश दिखाई पड़ी तो तत्काल डायल 112 नंबर को फोन करके सूचना दी गई।

पीआरबी की सूचना पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया। वहीं मौके से मृतक का मोबाइल तथा कुछ आवश्यक सामान भी बरामद हुए। जिसके आधार पर पुलिस ने परिवार वालों को सूचना दी। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और लोग रोते-बिलखते जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंच गए, जहां शव की शिनाख्त राजा द्विवेदी के रूप में की गई।

तब तक मौके पर एडिशनल एसपी दिगंबर कुशवाहा, पुलिस क्षेत्राधिकारी चकिया भी पहुंच गए और शव को पीएम हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिया। मौत के मामले में सीओ ने बताया कि युवक की मौत प्रथम दृष्टया जहरीले पदार्थ के सेवन से होना प्रतीत होता है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।