Sonbhadra News: युवती ने नस काटकर की आत्महत्या, शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुटी पुलिस.

Story By: चंदन कुमार, चोपन।
सोनभद्र।
चोपन थाना क्षेत्र में एक युवती की आत्महत्या की घटना सामने आई है। बेटी के आत्महत्या करने से परिजनों में कोहराम मच गया। थाना क्षेत्र में निवास करने वाले परिजनों की माने तो 24 वर्षीय बेटी ने अपने कमरे में ब्लेड से नस काटकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने बताया कि बेटी पिछले 3 सालों से मानसिक रोग से पीड़ित थी। जिसका इलाज लखनऊ से लेकर बनारस तक के डॉक्टरों से कराया जा रहा था। 26 मई की रात करीब 11:45 बजे वह खाना व दवा खाकर अपने कमरे में सोने चली गई। इसी दौरान उसने ब्लेड से अपने हाथ की नस काट ली, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। जब तक परिजनों को जानकारी होती तब तक बहुत लेट हो चूका था और बेटी की सांसे थम चुकी थी। घटना की जानकारी मृतका के भाई ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। वही फॉरेंसिक टीम भी घटना स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक साक्ष्य जुताई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना को लेकर क्षेत्र में कानून व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है।