Sonbhadra News: छः माह से आरओ प्लान्ट खराब, शुद्ध पेयजल की किल्ल्त से ग्रामीण परेशान.

Story By: अनुज जायसवाल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
विकास खंड बभनी के ग्राम पंचायत बभनी के चीकू टोला में छः माह से आरओ प्लांट के खराब होने से शुद्ध पेयजल की समस्या उतपन्न हो गईं है। आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर जिलाधिकारी का ध्यानाकर्षित करते हुए आरओ प्लांट की मरम्मत की मांग की है। बता दे कि ग्राम पंचायत बभनी के चीकू टोला में देवरुप गोड़ के घर के पास लगा आरओ प्लांट विगत छः माह से खराब है। ग्रामीण का कहना है कि ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत अधिकारी से कई बार शिकायत करने के बाद भी आज तक नहीं बना।

जबकि आरओ प्लांट से 50 घरों शुद्ध पेयजल की आपूर्ति होती थी। लेकिन आरओ प्लांट खराब हो जाने के कारण ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करने के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा हैं। भीषण गर्मी में भी विभागी लापरवाही बरत कर ग्रामीणों को परेशान कर रहा है। परेशान ग्रामीणों ने मंगलवार को प्रदर्शन कर जिलाधिकारी का ध्यानाकर्षित करते हुए आरओ प्लांट मरम्मत की मांग की है। इस बाबत ग्राम पंचायत अधिकारी बभनी, राम दर्शन यादव ने बताया कि आरओ प्लांट का हुआ खराब कुछ पार्ट न मिलने के कारण देरी हो रही है। जल्द ही आरओ प्लांट ठीक कर दिया जाएगा।