Sonbhadra News: तीन अलग-अलग मामलों में चोरी का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे।

Story By: अनुज जायसवाल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
रॉबर्ट्सगंज पुलिस ने एसओजी, स्वाट और सर्विलांस टीम को बड़ी क़ामयाबी हासिल हुई है। सयुंक्त टीम ने साथ मिलकर एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस की माने तो शातिर किस्म का आरोपी पर तीन अलग-अलग मामलों में चोरी का आरोप है। पहले मामले में आरोपी ने कचहरी रोड पर किलर शोरूम के सामने एक महिला के गले से मंगलसूत्र छीना था। दूसरे मामले में ढाई महीने पहले शीतला चौक से महिला थाना तिराहे के बीच शिव मंदिर के पास खड़ी मोटरसाइकिल की डिक्की से 70,000 रुपये चुराए थे। तीसरे मामले में दो महीने पहले ब्रह्मनगर कॉलोनी में एक सब्जी की दुकान के सामने से एक महिला का पर्स चुराया था। पर्स में एक सोने का लॉकेट और 500 रुपये थे। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की। आरोपी को रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया। वह बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल के साथ चोरी का माल बेचने की फिराक में था। पुलिस ने रात 2:27 बजे आरोपी को हिरासत में लिया। उस पर धारा 304, 305ए, 303, 317(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है।