Chandauli News: जीआरपी और मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने बरामद की बड़ी मात्रा में अवैध शराब.

Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर।
चंदौली। बिहार में शराब बंदी के बाद डीडीयू स्टेशन शराब तस्करों का हब बना हुआ है। लाख प्रयास के बावजूद शराब तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है। पिछले चौबीस घंटे के भीतर रेलवे स्टेशन से जहां जीआरपी और आरपीएफ ने शराब बरामद कर तस्करों को गिरफ्तार किया है, वहीं मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने स्टेशन के ठीक बाहर से 85.100 लीटर शराब के साथ युवा तस्करों को गिरफ्तार किया। जीआरपी, आरपीएफ और सीआईबी की संयुक्त टीम ने शुक्रवार की रात डीडीयू रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक/दो के पश्चिमी छोर से पांच शराब तस्करों को पकड़ा। बैग की तलाशी लेने पर 45 हजार रुपए की शराब बरामद हुई। पुलिस की पूछताछ में शशी कुमार पुत्र संजय सिंह यादव निवासी बिहिटा थाना बिहिटा जिला पटना, आदित्य कुमार रजक पुत्र पप्पू रजक निवासी नरही चांदी थाना बहिपारा जिला आरा, सचिन कुमार पुत्र संजीव साव निवासी दरियापुर थाना बिहिटा जिला पटना, राम कुमार सिंह पुत्र प्रमोद सिंह निवासी मानपुर धाना बुनियादगंज जिला गया, सोनू कुमार साव पुत्र बिनय साव निवासी नत्थुपुर थाना बिहिटा जिला पटना बिहार बताया। सभी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

वहीं सोमवार को मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने डीडीयू रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 08 के पास स्थित फुट ओवरब्रिज और रेलवे कॉलोनी जाने वाले रास्ते पर पुलिस ने घेराबंदी कर तीन अंतर्राज्यीय शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। इन तस्करों के कब्जे से कुल 85.100 लीटर अवैध शराब/बीयर बरामद की गई, जिसमें 285 शीशी, पाउच और कैन में छिपाकर ले जाया जा रहा था। इस मुगलसराय कोतवाल गगन राज सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तस्कर बिहार के बख्तियारपुर के रहने वाले हैं। शराब की तस्करी करने आए थे। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान इस प्रकार हुई है: अभिषेक राज, जगरनाथ कुमार एवं रॉकी कुमार पासवान के रूप में।