Chandauli News: बिहार जा रहे 06 पीकप वाहनों से पुलिस ने मुक्त कराया 15 मवेशी, दबोचे गए 15 तस्कर.

Story By: अरविंद कुमार, सैयदराजा।
चंदौली। जनपद के रास्ते तस्कर मवेशियों को भेजने का कार्य बदस्तूर जारी रखे हुए हैं। वहीं चंदौली पुलिस लगातार गौ तस्करों के मंसूबों को नाकाम करती दिख रही है। सैयदराजा पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। नेशनल हाईवे 19 के बरठी कमरौर के समीप चेकिंग के दौरान टीम ने सूचना पर आधा दर्जन पीकप/मैजिक वाहनों से कुल 15 मवेशियों को मुक्त कराया। वहीं 15 तस्करों को धर दबोचा। यह गौ तस्करों के विरुद्ध एक बड़ी सफलता है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर जनपद की पुलिस द्वारा लगातार गो तस्करी और गो तस्करी में संलिप्त गिरोह के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इसके अनुपालन में सैयदराजा पुलिस को मुखबिर से गौ तस्करी से संबंधित जानकारी मिली। पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एनएच02 हाईवे पर स्थित ग्राम बरठी कमरौर ओवरब्रिज के समीप छह पीकप से 15 शातिर गोतस्करों को धर दबोचा। वहीं 6 पीकप/मैजिक वाहनों का इस्तेमाल किया जा रहा था। वाहनों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। उक्त वाहनों से कुल 15 गोवंशों को मुक्त कराया गया। इस बाबत जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम चंद्रिका यादव, रामदेव यादव, सूरज कुमार, अरविंद यादव, उपेंद्र यादव, कल्लू यादव, राजकुमार, रविंद्र कुमार, देवन यादव, इबरार अहमद, सुंदर यादव, मनोज कुमार, मुकेश पांडेय, पंकज तिवारी और कृष्णानंद तिवारी हैं। अभियुक्तों के कब्जे से 6 पीकप/मैजिक वाहनों से 15 मवेशी, 11 एंड्रॉयड मोबाइल और 49,200 नगदी बरामद की गई है। बताया गया कि अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।