Chandauli News: डीडीयू जक्शन से रिजर्व सवारी लेकर बिहार के डोभी गए कार चालक की झारखंड में नहर में मिला शव, मचा हड़कंप.
Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू, डीडीयू नगर।
चंदौली। डीडीयू रेलवे स्टेशन सर्कुलेटिंग एरिया स्थित कार स्टैंड से 46 वर्षीय चालक रिजर्व सवारी लेकर बिहार प्रांत के गया जिले के डोभी गया था। कई दिनों तक जानकारी न होने पर रविवार को उसकी मां ने मुग़लसराय कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराया था। हालांकि एक सप्ताह बाद स्विफ्ट कार गया स्टेशन पर लावारिश हालत में मिल गई थी। जिसको लेकर परिजनों को अनहोनी की आशंका सता रही थी। लेकिन हुआ भी कुछ वैसा ही। मंगलवार को झारखंड के हंटरगंज में नहर में लापता चालक का शव उतराया मिला। मौत की खबर सुनकर परिजनों व वाहन चालकों में हड़कंप मच गया।
आपको बता दें मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के मैनाताली निवासी कार चालक संतोष जायसवाल 19 अगस्त की शाम कार से सवारी लेकर बिहार के डोभी गया था। उसके बाद से कार समेत लापता हो गया। कार में लगें जीपीएस के जरिये पुलिस अपराधियों के घर तक पहुंच गयी। वहां से मिले सुराग के जरिये कार चालक का शव बरामद किया। झारखंड के हंटरगंज थाना में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गौरतलब हो कि पुलिस पहले ही कार को लावारिस हालत में गया स्टेशन से बरामद कर चुकी थी।
मुगलसराय रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग से बिहार, झारखंड सवारी लेकर जाने वाले करीब एक दर्जन वाहनों का पता नही चल सका। इसी तरह कई चालकों की हत्या कर लाश को फेक दिया गया। जिससे बिहार और झारखंड सवारी लेकर जाने में चालक आनाकानी करते हैं। जो चालक पैसे की लालच में आता है। उसके साथ अक्सर यही घटना घटित हो जाता है। लाख प्रयास के बाद रैकेट का पर्दाफाश नहीं हो सका।
नगर के मैनाताली निवासी 46 वर्षीय संतोष जायसवाल वाराणसी के मोहम्मद अली की स्विफ्ट कार चलाता था। मुगलससराय रेलवे के टैक्सी स्टैंड से रिजर्व सवारियों को लेकर आता जाता था। 19 अगस्त की शाम सवारी लेकर बिहार के डोभी गया था। कई दिन बीत जाने के बाद भी वापस नहीं लौटा। परिजन वाहन की लोकेशन पता करते हुए शनिवार को बिहार के गया स्टेशन पर पहुंच गए। जहां कार लावारिस हाल में खड़ी मिली। संतोष घर का एकलौता चिराग था। पता नहीं चलने पर वृद्ध मां रामदुलारी ने मुग़लसराय कोतवाली में पुत्र की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
मंगलवार को कार चालक का शव झारखंड में नहर में मिला। अपराधियों ने उसकी हत्या कर शव फेंक दिया। इस बाबत मुगलसराय कोतवाल विजय बहादुर सिंह ने बताया कि मुगलसराय कोतवाली में गुमशुदगी की दर्ज है। 19 अगस्त की शाम कुछ लोग गाड़ी बुक करके ले गये। कार चालक की हत्या करके शव फेंक दिया गया। तफ्तीश करके शव व गाड़ी को बरामद कर लिया गया है।