Chandauli News: इंस्टाग्राम पर पॉपुलर होने के लिए युवक ने भगवान राम के खिलाफ की अशोभनीय टिप्पणी, पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल.

Story By: गोविंद कुमार, चकिया तहसील।
चंदौली। चकिया कोतवाली क्षेत्र के बिसौरी (पण्डी) गांव निवासी पवन कुमार भगवान राम के ऊपर अमर्यादित टिप्पणी और अपशब्द सोशल मीडिया पर वायरल करके खुद ही अपने जाल में फंस गया। चकिया कोतवाली पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी पवन कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बताते चलें कि भारत देश धर्मनिरपेक्ष देश है। यहां सभी धर्म का समान भाव से सम्मान होता है। हिंदू धर्म में प्रभु श्री राम को मर्यादा पुरुषोत्तम राम कहा जाता है और उनका सभी लोग समान भाव से आदर सम्मान करते हैं। लेकिन पवन कुमार ने करोड़ों देशवासियों की भावनाओं को ठेस पहुंचा कर भगवान श्री राम को सोशल मीडिया पर अशोभनीय टिप्पणी गाली पोस्ट कर दी। पवन कुमार की इस तरह की टिप्पणी वायरल होते ही प्रशासनिक हल्के में खलबली मच गई। चकिया कोतवाली पुलिस सक्रिय हुई और पवन कुमार के विरूद्ध तत्काल कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पर धारा 197(1)(ग) 352(2) BNS व 67 आईटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया।

विदित हो कि चंदौली पुलिस द्वारा बराबर लोगों को चेतावनी दी जाती है कि सोशल मीडिया पर कोई भी किसी तरह का अफवाह ना फैलाये किसी प्रकार का अशोभनीय टिप्पणी न करें। जिससे किसी की भावना मर्यादा को ठेस पहुंचे। इसके बावजूद भी पवन कुमार द्वारा भगवान राम को गाली देते हुए अशोभनीय टिप्पणी इंस्टाग्राम के माध्यम से सोशल मीडिया पर वायरल किया गया। जिसे काफी लोगों ने देखा तो मामला पुलिस तक पहुंचा। जिस पर तत्काल सक्रिय होकर चकिया पुलिस ने पवन कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक चकिया अतुल कुमार प्रजापति ने बताया कि सोशल मीडिया पर हाइलाइट होने के लिए पवन कुमार ने भगवान राम के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी किया था। जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर किसी तरह का अफवाह फैलाने या अशोभनीय टिप्पणी करने वाले को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।