Chandauli News: बीजेपी विधायक ने कहा, “साबरमती” फिल्म सभी लोगों को देखनी चाहिए.
Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू, डीडीयू नगर।
चंदौली। मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल ने कार्यकर्ताओं के साथ मंगलवार को पीडीडीयू नगर स्थित एक नजदीकी सिनेमा हॉल में फिल्म साबरमती देखी। फिल्म देखने के बाद विधायक ने बताया कि वर्ष 2002 में गुजरात के एक छोटे से स्टेशन गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन की दो बोगियों को फूंक दिए जाने से 59 कार सेवकों की मौत हो गई थी।
लेकिन उस समय राजनीति ज्यादा हो गई थी। जिसका सच आज फिल्म के माध्यम से सभी कार्यकर्ताओं ने देखा और सच जानने का प्रयास किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस फिल्म को सभी लोगों को देखना चाहिए। ताकि गोधरा कांड का सच सबको पता लग सके।
इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष दिलीप सोनकर, अनुराग मौर्य, कुंदन सिंह, रामचंद्र बिंद, संजय कनौजिया, भीम मोदी, प्रिंस जायसवाल, मालती गुप्ता, रेनू सिंह, अनुराधा गुप्ता आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।