Chandauli News: घर में घुसे चोरों ने तोड़ा बक्से का ताला, कीमती गहने समेत नकदी लेकर हुए फरार, सिवान में फेंका बक्सा.

Story By: अजीत जायसवाल, बबुरी।
चंदौली। बबुरी थाना क्षेत्र के नकटी रघुनाथपुर गांव में गुरुवार की देर रात अज्ञात चोरों ने घर में रखें बक्से का ताला तोड़कर कीमती गहने समेत 25 हजार रुपये नगदी लेकर फरार हो गए। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के नकटी रघुनाथपुर गांव निवासी अखिलेश यादव के घर में गुरुवार की देर रात अज्ञात चोरों ने कमरे में रखे बक्से का ताला तोड़कर बक्से में रखें सोने-चांदी के कीमती गहने तथा ₹25,000 नगद लेकर फरार हो गए।

सुबह जब परिजनों ने कमरे में देखा तो बक्सा गायब था और सामान बिखरा हुआ था। वहीं घर के बाहर कुछ दूरी पर सिवान में टूटा हुआ बक्सा मिला। जिसमें 25,000 नगदी समेत कीमती गहने थे। घटना की सूचना पर पहुंची बबुरी पुलिस ने मौका मुआयना कर जांच पड़ताल में जुट गई। पीड़ित अखिलेश यादव ने बताया कि बक्से में रखे सोने का मनटीका, एक सीकड़ी, करधनी समेत 25 हजार नगदी लेकर फरार हो गए। वहीं आए दिन चोरी होने से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।