Chandauli Video: महंगी लग्जरी कारों से बिहार जा रही 10 लाख कीमत की शराब बरामद, चार अंतराज्यीय शराब तस्करों समेत पांच गिरफ्तार.

Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क।
चंदौली। थाना सैयदराजा और कंदवा पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो लग्जरी वाहनों समेत तीन वाहनों से दस लाख कीमत की 832 लीटर अवैध शराब बरामद की है। कंदवा पुलिस ने क्रेटा कार और सफारी कार से 534 बोतल हरियाणा निर्मित विदेशी शराब बरामद की है। साथ ही दोनों वाहनों से अंतराज्यीय शराब तस्कर गैंग के चार सदस्यों को भी गिरफ्तार किया है। तस्कर शराब की खेप हरियाणा से बिहार लेकर जा रहे थे।
मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है कि शराब तस्कर दोनों लग्जरी कारों पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर शराब तस्करी कर रहे थे। जबकि सैयदराजा पुलिस ने चेकिंग के दौरान बरठीं कमरौरा गांव के समीप नेशनल हाइवे 19 से बिहार नंबर की बोलेरो वाहन से 50 पेटी टेट्रा पैक विदेशी शराब बरामद किया है। बोलेरो चला रहे युवक को भी गिरफ्तार किया गया है। पकड़ा गया युवक जिले के शहाबगंज थाना क्षेत्र का निवासी बताया गया है।

पुलिस लाइन में मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने बताया कि कंदवा पुलिस और सैयदराजा पुलिस द्वारा कुल तीन वाहन पकड़े गए हैं। जब उनकी चेकिंग की गई तो पता चला कि इन वाहनों से भारी मात्रा में शराब बिहार की ओर ले जाए जा रही थी। पकड़े गए वाहनों में एक क्रेटा कार, एक सफारी और एक बोलेरो वाहन है। तीनों वाहनों से कुल मिलाकर 832 लीटर शराब पकड़ी गई है। इसमें कुल पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। जिनमें चार अभियुक्त पटना, बिहार के निवासी हैं। जबकि सैयदराजा पुलिस द्वारा पकड़ा गया अभियुक्त जिले के शहाबगंज थाना क्षेत्र का निवासी है।

कंदवा पुलिस द्वारा पकड़े गए वाहनों में से एक फर्जी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट भी पकड़ी गई। तीन फोन भी बरामद हुए हैं। अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास को भी खंगाला जा रहा है। कुल बरामद शराब की कीमत 10 लाख है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि रास्ते में नंबर प्लेट बदलकर बिहार शराब लेकर जा रहे थे। सैयदराजा पुलिस द्वारा पकड़े गए अभियुक्त ने बताया है कि चंदौली जिले की शराब की दुकानों से शराब खरीदकर एक जगह इकट्ठा कर बिहार के होटलों में महंगे दामों में सप्लाई किया जा रहा था। मामले में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है।