Chandauli News: ट्रेन से गिरकर मौत के मुँह में जा रही महिला यात्री के लिए देवदूत बनकर आया आरपीएफ जवान, बचाई महिला यात्री की जान.

Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू, डीडीयू नगर।
चंदौली। डीडीयू जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 6 पर एक महिला यात्री के लिए आरपीएफ जवान देवदूत बन गया। मौत के मुँह में जा रही महिला यात्री को मौत के मुंह से बाहर निकाल लिया। जानकारी के अनुसार, जोगबनी से आनंद विहार जा रही 12487 जोगबनी-आनंद विहार एक्सप्रेस ट्रेन बुधवार को प्लेटफार्म संख्या 6 पर रुकी।

ट्रेन अपने निर्धारित ठहराव के बाद प्रस्थान कर रही थी। इसी बीच, स्लीपर कोच में एक महिला यात्री निर्मला देवी, 40 वर्ष, निवासी अकबरपुर, उत्तर प्रदेश, चढ़ने लगी। ट्रेन के गतिमान होने के कारण महिला यात्री लड़खड़ाकर गिर गई और प्लेटफार्म व ट्रेन के गैप के बीच में आ गई, जिससे महिला यात्री को चलती ट्रेन घसीटने लगी।

यह देख प्लेटफार्म पर ड्यूटी पर मौजूद आरपीएफ जवान शिव कुमार शर्मा ने चीते की फुर्ती दिखाते हुए पलक झपकते ही महिला को ट्रेन व प्लेटफॉर्म गैप से खींच लिया। महिला यात्री को किसी प्रकार की चोट नहीं आई। उन्हें पुनः उनके गंतव्य के लिए दूसरी ट्रेन में बैठाकर रवाना किया गया। महिला यात्री एवं उसके परिवार द्वारा आरपीएफ के इस सराहनीय कार्य की भूरी-भूरी प्रशंसा की गई।

इस संबंध में डीडीयू जंक्शन आरपीएफ पोस्ट प्रभारी प्रदीप कुमार रावत ने बताया कि महिला गलती से दूसरी ट्रेन में चढ़ गई थी। जब उन्हें यह बात समझ में आई, तो महिला यात्री उतरने लगी। इस दौरान महिला यात्री ट्रेन से गिर गई।

इस दौरान ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ जवान शिव कुमार शर्मा ने तत्परता दिखाते हुए महिला को प्लेटफार्म पर खींच लिया, जिससे महिला की जान बच गई। महिला यात्री को कोई चोट नहीं आई। महिला यात्री को दूसरी ट्रेन से अकबरपुर के लिए रवाना कर दिया गया।