Chandauli News: दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में एक बाइक सवार युवक की मौत, दूसरे बाइक सवार दो घायल.

Story By: अरविंद कुमार, सैयदराजा।
चंदौली। सैयदराजा थाना क्षेत्र के जेठमलपुर गांव के समीप नेशनल हाईवे 19 के सर्विस रोड पर गुरुवार की देर शाम दो मोटर बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें एक बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरी बाइक पर सवार दो गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तत्काल जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजकर कार्रवाई में जुट गई।

जानकारी के अनुसार अलीनगर थाना क्षेत्र के झांसी गांव निवासी रमजान उल्लाह खान पीडीडीयू नगर में एक मोबाइल कंपनी में काम करता था। जिसके सिलसिले में सैयदराजा स्थित समशैंग डिस्ट्रीब्यूटर के यहां आया हुआ था। जहां कार्य करने के पश्चात वापस घर जा रहा था। ज्यों ही वह जेठमलपुर मोड़ के सर्विस रोड पर पहुंचा, उसी दौरान दूसरी बाइक पर सवार फुटिया गांव निवासी बाइक से जबर्दस्त टक्कर हो गई।

घटना में दूसरी बाइक पर सवार फुटिया के कोमल मौर्य और राजकुमार सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं रमजान खान (30 वर्ष) के सिर में गंभीर चोट लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मौत की खबर सुनकर एकलौता पुत्र के परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजकर अगली कार्रवाई में जुट गई है।