
Story By: संगम पांडेय, रॉबर्ट्सगंज।
सोनभद्र।
जिला सेवायोजन कार्यालय परिसर में शुक्रवार को आयोजित रोजगार मेला में शामिल 150 अभ्यर्थियों में से 56 का विभिन्न पदों पर चयन हुआ। उप्र राज्य सड़क परिवहन, लैट्रीक स्टाफोंग नोएडा, क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण लि., शिवशक्ति एग्रीटेक वाराणसी, महादेव हनुमत वाराणसी, विजन इण्डिया सर्विसेज प्रा.लि नोएडा, एनएसडीसी वाराणसी कंपनियों में विभिन्न पदों पर 56 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। मौके पर सच्चिदानंद, जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, जमील अहमद, पवन कुमार सोनकर, सुरेन्द्र कुमार प्रजापति, मनोज कुमार, अशोक कुमार मौजूद रहे।