Chandauli News: अज्ञात कारणों से दो घरों में लगी आग, गृहस्थी का सामान जलकर हुआ राख.

Story By: मदन मोहन, नौगढ़ तहसील।
चंदौली। नौगढ़ थाना क्षेत्र के बैरगाढ़ गांव के बनवासी बस्ती में अज्ञात कारणों से कच्चे मकान में आग लग जाने के कारण गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया है। ग्रामीणों की सूचना पर उप जिलाधिकारी के निर्देश पर गांव में पहुंचे राजस्व विभाग की टीम ने मौका मुआयना किया। जानकारी के अनुसार बैरगाढ़ गांव के बनवासी बस्ती में मुन्नू बनवासी और राजकुमारी बनवासी गांव की दूसरी बस्ती में मजदूरी पर पूरे परिवार के साथ गेहूं की कटाई के लिए गए थे। इस बीच अज्ञात कारणों से कच्चे मकान के ऊपर लगी मड़ई में धीरे-धीरे आग पकड़ ली। आग ने धीरे-धीरे विकराल रूप ले लिया। धुआं उठता देख कर आसपास के ग्रामीण काफी संख्या में इकट्ठा हो गए और पानी, धूल, मिट्टी लेकर किसी तरह आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया था। जिसमें घर में रखी खाने-पीने की वस्तुएं, कपड़ा, बिस्तर, मोबाइल, आधार कार्ड, पासबुक और चारपाई जलकर राख हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान ने पूरे मामले से नौगढ़ एसडीएम को अवगत कराया। मामले में एडीएम नौगढ़ दिव्या ओझा ने कहा कि जले हुए सामान का आकलन किया गया है। हल्का लेखपाल की रिपोर्ट आने के बाद दैवीय आपदा के अंतर्गत परिवार को सरकारी सहायता राशि उपलब्ध कराई जाएगी।