Sonbhadra News: सीडीओ ने ग्राम मानपुर का किया निरीक्षण, खंड शिक्षा अधिकारी की लापरवाही आई सामने.

Story By: अनुज जायसवाल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी ने विकास खंड राबर्ट्सगंज के मानपुर गांव का अचानक निरीक्षण किया। अचानक निरिक्षण करने से सीडीओ के सामने कई बातें लापरवाही की सामने आई, जिसके बाद सीडीओ ने नाराजगी जाहिर की। इस दौरान जिला विकास अधिकारी, खंड विकास अधिकारी और ग्राम पंचायत सचिव मौजूद रहे। बता दे कि निरिक्षण के दौरान उच्च प्राथमिक विद्यालय मानपुर में 56 पंजीकृत छात्रों में से केवल 38 उपस्थित मिले। विद्यालय में तैनात दो सहायक अध्यापकों में से रूप कुमारी अनुपस्थित थीं। कारण जानकर सीडीओ जागृति अवस्थी हैरान हो गईं, स्कूल प्रशासन ने बताया कि अनुपस्थित सहायक अध्यापक प्रशिक्षण पर गई हैं। सीडीओ ने परीक्षा काल में प्रशिक्षण पर भेजने पर नाराजगी जताई। मौका मुआयना के दौरान इस बात कि जानकारी हुई कि खंड शिक्षा अधिकारी ने पिछले 3 महीनों से विद्यालय का निरीक्षण किया ही नहीं।

वही दोपहर 12:30 बजे आंगनबाड़ी केंद्र बंद मिला। गांव की नालियां और साफ-सफाई की स्थिति खराब पाई गई। खंड विकास अधिकारी को सफाई कर्मियों से नियमित काम कराने के निर्देश दिए गए। प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत आवास प्लस में पात्र लाभार्थियों का सर्वे चल रहा है। ग्राम में अब तक 83 सेल्फ सर्वे और सर्वेयर द्वारा 151 सहित कुल 234 आवासों का सर्वे हो चुका है। सीडीओ ने अकली (बडुक प्रसाद की पत्नी) का सर्वे कराया, जिन्हें अभी तक शौचालय नहीं मिला है। सर्वेयर और ग्राम पंचायत सचिव को 31 मार्च 2025 तक सभी पात्र लाभार्थियों का सर्वे पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। सीडीओ ने दो टूक कहा कोई पात्र लाभार्थी छूटने पर सर्वेयर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जीरो पावर्टी योजना की लाभार्थी श्रीमती मुनिया से भी जानकारी ली गई। जिले में अब तक 1,48,341 पात्र लाभार्थियों का सर्वे पूरा हो चुका है।