Chandauli News: किराना दुकान में शार्ट-सर्किट से लगी आग, लगभग 4 लाख का सामान जलकर खाक.

Story By: पुनवासी यादव, सकलडीहा।
चंदौली। सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के तुलसी आश्रम कस्बा में स्थित किराना की दुकान में गुरुवार की देर रात आग लग जाने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया। घटना उस समय हुई जब भुक्तभोगी दुकान बंद कर घर चला गया था। सूचना मिलने पर जब तक वह दुकान पर पहुंचा, तब तक सारा सामान नष्ट हो गया था।

जानकारी के अनुसार पिपरी कुटिया निवासी राधेश्याम का तुलसी आश्रम बाजार में किराना की दुकान है। राधेश्याम गुरुवार की शाम दुकान बंद कर घर चले गए। भुक्तभोगी के मुताबिक रात 10 बजे शार्ट-सर्किट से आग लग गई। आसपास के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो पाए और दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। सूचना पर पहुंचे भुक्तभोगी ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। लेकिन उससे पहले ही लोगों ने आग पर काबू पा लिया।

लेकिन तब तक पूरा सामान जलकर राख हो गया। भुक्तभोगी राधेश्याम ने बताया कि लगभग 4.5 लाख का सामान जल गया है। इससे परिवार के आगे आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। भुक्तभोगी के परिवार के सामने घर चलाने का संकट खड़ा हो गया है। इस मामले की लिखित तहरीर कोतवाली में दी गई है।