Sonbhadra News: कुत्ते के काटने से आक्रामक हुआ सांड, सांड के हमले से कई लोग घायल, घायल सांड की इलाज़ के आभाव में हुई मृत्यु.

Story By: अनुज जायसवाल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
पिपरी नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 3 में एक सांड ने लोगों में दहशत फैला दी। कुत्ते के काटने से आक्रामक हुए इस सांड ने राहगीरों पर हमला कर दिया। इस हमले में प्रमोद शर्मा, रामबली और पिंटू समेत करीब 6 लोग घायल हो गए। सांड का खौफ इतना बढ़ गया कि लोग घरों से बाहर निकलने से असहज महसूस कर रहे थे। सांड लोगों को देखते ही उनकी तरफ दौड़ता था। डर के माहौल की बनी स्थिति को देखते हुए सभासद नितीश कुमार ने वन विभाग से रस्सी की व्यवस्था करवाई।

स्थानीय युवाओं ने तीन घंटे की मेहनत के बाद सांड को काबू में किया। इस कार्रवाई में नीतिश कुमार, पवन पांडे, अरुण चौबे, अभय यादव, पिंटू यादव, सरवन और सूरज ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सभासद नीतिश कुमार घायल सांड के इलाज के लिए पिपरी स्थित पशु अस्पताल गए। लेकिन वहां से कोई मदद नहीं मिली। जब तक वे दूसरी जगह से दवा लेकर लौटे, तब तक इलाज़ के आभाव में सांड की मृत्यु हो चुकी थी। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में प्रशासन की लापरवाही को लेकर आक्रोश है।