Chandauli News: शॉर्ट सर्किट से इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर हुआ राख.

Story By: अरविंद कुमार, सैयदराजा।
चंदौली। सैयदराजा थाना क्षेत्र के दुधारी पुलिया के पास इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में शॉर्ट सर्किट से लगी आग में लाखों का इलेक्ट्रॉनिक सामान जलकर खाक हो गया। फायर ब्रिगेड की टीम ने घंटों की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया।

बता दें कि दुधारी पुलिया के पास ज्वाला इलेक्ट्रॉनिक नाम की दुकान में शनिवार की शाम लगभग 7:45 बजे उस समय आग लग गई, जब दुकानदार ऊपर अपनी दुकान बंद करने की तैयारी में था। जैसे ही शॉर्ट सर्किट से दुकान में आग लगी, तो तत्काल दुकानदार ने दुकान में रखे सामान को बचाने का प्रयास किया।

लेकिन सारे सामान प्लास्टिक एवं ज्वलनशील होने के कारण आग तेजी से फैलने लगी और सारा सामान जलकर राख हो गया। वहीं जैसे ही इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को मिली, तो मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम के एक घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया।

इस संबंध में दुकान संचालक सिकंदर चौहान ने बताया कि दुकान की लाइट ट्रिप करने के बाद जैसे ही आई और अचानक शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी से दुकान में आग पकड़ ली। दुकान में रखा सामान बचाने का बहुत प्रयास किया, लेकिन आग बेकाबू हो गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया।