Sonbhadra News: रेलवे ट्रैक के पास मिला अज्ञात शव, जांच में जुटी पुलिस.

Story By: चंदन कुमार, चोपन।
सोनभद्र।
चोपन थाना क्षेत्र के मारकुंडी स्थित बयराज बांध के समीप रेलवे ट्रैक के पास संदिग्ध परिस्थिति में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय ग्रामीणों का भारी जमावड़ा घटनास्थल पर जुट गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस बल और स्थानीय पुलिस शव की पहचान कराने के लिए प्रयास शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि अधेड़ व्यक्ति दुर्घटना का शिकार हुआ है और ट्रेन के धक्के के बाद समय पर मेडिकल ट्रीटमेंट न मिल पाने की वजह से मौत हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव की पहचान करने के लिए ग्रामीणों से पूछताछ की ताकि मृतक के परिवार को सूचित किया जा सके। हालांकि पहचान नहीं हो सकी जिसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कयास लगाया जा रहा है कि, मृतक रेलवे ट्रैक की नजदीक से गुज़र रहा था और ट्रैक पर आ गया। जिसके बाद ट्रेन से टकराने पर मौत हो गईं। पुलिस द्वारा इस मामले की जांच की जा रही है और शव की पहचान होने के बाद मृतक के परिवार को सूचित किया जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों का पता लग सकेगा।