उत्तर प्रदेशचंदौलीजिलेपूर्वांचल न्यूज़प्रशासनिकवायरल न्यूज़

Chandauli News: बारिश के पानी से जलमग्न हुआ विद्यालय, घुटनो तक लगे पानी में होकर विद्यालय पहुंचे छात्र और शिक्षक.

Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क।

चंदौली। बीती रात हुई रुक-रुक कर बारिश के कारण जनपद के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के निचले इलाकों में जल भराव हो गया। जिससे लोगो को काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ा।  एशिया के बड़े नगर पालिका में शुमार नगर पालिका परिषद पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर क्षेत्र के चंधासी कंपोजिट विद्यालय भी बारिश के पानी से तालाब में तब्दील हो गया है।

मुगलसराय वाराणसी मुख्य मार्ग पर स्थित चंधासी कंपोजिट विद्यालय का मार्ग भी भारी बारिश के कारण जलमग्न हो गया है। घुटने तक भरे पानी के बीच होकर बच्चे और शिक्षक स्कूल पहुंचे और शिक्षण कार्य किया। स्कूल परिसर में भी दो फुट से अधिक जल जमाव हो गया था। इसी पानी से होकर बच्चे एक कक्षा से दूसरे कक्षा में जाने को मजबूर हुए।

जल भराव के कारण शिक्षकों और छात्रों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। शिक्षकों की माने तो सुबह जब विद्यालय पहुंचे तो चारों तरफ पानी ही पानी था। पानी के अंदर होकर वह विद्यालय पहुंचे। विद्यालय परिसर के अंदर भी जल भराव था और विद्यालय परिसर के अंदर उन्होंने सांप भी देखा। जहरीले जंतु देखकर टीचर और बच्चे डरे हुए हैं।

वही गंदे संक्रमित पानी में बच्चे एक कक्षा से दूसरे कक्षा में जाने को मजबूर हुए। सबसे ज्यादा डर शिक्षकों को इस बात का था कि कही किसी बच्चे के साथ कोई अनहोनी ना हो जाए। कंपॉजिट विद्यालय चंधासी के सहायक अध्यापक रमन पाठक और कविता जायसवाल ने बताया कि ऐसा पहली बार हुआ अहइ कि विद्यालय में इतना पानी भर गया है। यही नहीं विद्यालय आने काले मार्ग पर भी घुटनो तक पानी भरा हुआ है। मामले से उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है।

इस संबंध में नगर पालिका परिषद पीडीडीयू नगर के प्रभारी अधिशासी अधिकारी एसडीएम अविनाश कुमार ने बताया कि भरी बारिश के कारन कंपॉजिट विद्यालय चंधासी में जलभराव हो गया था। पम्पिंग मशीने लगाकर पानी निकलवा दिया गया है। चुकी विद्यालय जी क्षेत्र में है वो लो लैंड एरिया है। इसलिए ऐसी दिक्कत हुई। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!