Sonbhadra News: तेज़ी से बढ़ रहा रिहन्द बांध का जलस्तर, 3 फ़ाटक फिर खोले गए, साल में तीसरी बार खुला बांध का फ़ाटक.
Story By: अनुज जायसवाल, ब्यूरो सोनभद्र।
सोनभद्र। पिपरी स्थित रिहंद बांध के फाटक आसपास हो रहे भारी बारिश की वजह से एक बार फिर खोल दिए गए हैं। जल विद्युत परियोजना के अधिशासी अभियंता शशिकांत राय ने बताया कि इस साल निर्धारित सीमा से ऊपर होने पर तीसरी बार बांध के फाटक खोले गए हैं। अधिशासी अभियंता ने बताया कि शुक्रवार की देर रात लगभग 12 बजे बांध का जलस्तर 870.4 फीट पर पहुंचने के बाद बांध के तीन फाटक खोलकर पानी की निकाषि की जा रही है।
इस वर्ष हुई अच्छी बारिश के कारण बांध के फाटक अब तक तीन बार खोले जा चुके हैं। फिलहाल बांध में लगातार आ रहे पानी की वजह से बांध का जलस्तर सुबह 6 बजे 870.3 फीट पर बना हुआ है।
https://www.facebook.com/share/v/FMG9x7sg4sZNDQfV/?mibextid=oFDknk
बांध पर बनी 6 टरबाइनों को भी लगातार चलाया जा रहा है। जिससे 300 मेगावाट बिजली का भी उत्पादन हो रहा है। बता दें कि बीते दो दिनों से बांध के कैचमेंट एरिया में हो रही भारी बारिश के कारण बांध में पानी का दबाव एक बार फिर बढ़ा तो बांध के फाटक खोलने पड़े।
इससे पहले 27 अगस्त को पहली बार और दूसरी बार 18 सितंबर को बांध फाटक खोले गए थे जिसके बाद 19 सितंबर को तो बांध के 9 फाटक खोल दिये गए थे। जलस्तर मेंटेन करने के बाद 21 सितंबर को बांध के सभी फाटक बंद हो गए थे। बाद में पानी का दबाव फिर बढ़ने पर शुक्रवार की रात 12 बजे एक बार फिर बांध के तीन फाटक 15 फीट तक खोल दिए गए हैं जिससे लगातार पानी डिस्चार्ज किया जा रहा है।