Sonbhadra News: कमरा बंद कर साड़ी का फंदा बनाकर फांसी के फंदे से झूली महिला, महिला की मौत से परिजनों में हड़कंप.

Story By: अनुज जायसवाल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
बभनी थाना क्षेत्र के नधिरा गांव में रविवार को दोपहर में करीब 12 बजे एक महिला ने अपने घर के अंदर बडेंर में साड़ी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भिजवा दिया। जानकारी के अनुसार मालती देवी (55) पत्नी शिव शंकर निवासी नधिरा ने रविवार को दोपहर में अपने घर में बडेंर के सहारे साड़ी से फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। परिजनों के अनुसार घर के दूसरे कमरे में बहु सो रही थी। मालती दूसरे कमरे में थी।दोपहर में वह अपने कमरे में फांसी लगा ली। जब बहु उस कमरे मे गई तो दरवाजा बंद था, वह आवाज दी लेकिन दरवाजा नहीं खुला। वह लोगों को बताई लोगों ने किसी तरह से दरवाजा खोला तो अंदर शव लटक रहा था। इसके बाद घर में चीख-पुकार शुरू हो गई। लोगों ने घटना की सूचना तत्काल बभनी पुलिस को दी। सूचना पर उप निरीक्षक तेज बहादुर सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भिजवा दिया।