Sonbhadra News: धु-धु कर जली चाट की दुकान, फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू.
Story By: उमेश कुमार सिंह, अनपरा।
सोनभद्र।
अनपरा थाना क्षेत्र के यूपी-एमपी की सीमा पर सटे झींगुरदाह हनुमान मंदिर परिसर में सोमवार को दीपावली मेला में लगी एक चाट की दुकान के सिलेंडर में आचानक आग लग लग गई। आग का विकराल रूप देखकर लोगों के बीच मंदिर परिक्षेत्र में हड़कंप की स्थिति देखने को मिली।
इस दौरान लोग सुरक्षित स्थान की तरफ भागते दिखे गनीमत रही कि आग की वजह से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। हालांकि आग की जद में आने से दुकानदार का हाथ झुलस गया और चेहरे पर लगी आग की लपटों ने दुकानदार को आंशिक रूप से चोटिल कर दिया। बता दे कि मेले में सिंगरौली निवासी चाट विक्रेता सुजीत गुप्ता अपनी दुकान लगाकर चाट बना रहे थे।
तभी अचानक सिलेंडर में आग लगने से मेले में हड़कंप मच गया। आग बुझाने के चक्कर में सुजीत गुप्ता घायल हो गए। वही सूचना पर पहुंचे अनपरा कोतवाल पंकज पाण्डेय और दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया। मेले में किसी भी तरह की अनहोनी होने से बचने के लिए प्रशासन को पूरी तरह से सतर्क होना चाहिए और दुकानदार को भी किसी भी तरह की लापरवाही से बचना चाहिए।
सिलेंडर में आग किन वजहों से लगी ये जांच का विषय है। अगर सिलेंडर लीकेज था या पाइप में कुछ गड़बड़ी थी तो दुकानदार की ऐसी असावधानी जानलेवा साबित हो सकती है।