Chandauli News: विधायक ने धान क्रय केंद्रों का किया निरीक्षण, केंद्र प्रभारियों को दी चेतावनी, किसानों का हो अविलंब भुगतान, मानक पर हो तौल.
Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क।
चंदौली। मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल ने अपने विधानसभा क्षेत्र के धान क्रय केंद्र पर क्षेत्रीय विपणन अधिकारी व अन्य अधिकारियों के साथ नवीन मंडी चंदौली, सहकारी समिति सीकरी, सहकारी समिति बबुरी, साधन सहकारी समिति पचोखर, सहकारी समिति भरछा का भी औचक निरीक्षण किया।
साथ ही विधायक रमेश जायसवाल ने सभी केंद्रों को यह निर्देशित किया कि सभी बोरे में 40 किलो 600 ग्राम का ही तौल होना चाहिए। साथ ही यह भी चेताया कि सभी किसानों का अविलंब भुगतान की कार्यवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने निर्धारित लक्ष्य और अब तक की हुई खरीद की जानकारी के साथ स्टॉक रजिस्टर भी देखा और केंद्र प्रभारी से बोरे आदि की उपलब्धता की जानकारी भी ली। खरीद में आने वाली समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली।
वहां पर उपस्थित किसानों से धान क्रय केंद्र के बारे में जानकारी ली। ताकि धान बेचने में किसी भी प्रकार की समस्या किसानों को न उठानी पड़े। इसके बाबत क्षेत्रीय किसानों से सीधा संवाद भी किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय विपणन अधिकारी, ग्राम प्रधान चंदाईत राम आसरे सिंह, डॉ. महेश लाल जायसवाल, प्रवीण सिंह, हरिश्चंद्र अग्रहरि, अमित सिंह, भीम मोदी, अम्बरीश जायसवाल, रामकृष्ण पांडेय, संजय कनौजिया, साधन सहकारी समिति सचिव सहित किसान उपस्थित रहे।