Sonbhadra News: नव युवकों ने बाउंसरों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, तीन घायल में एक गंभीर ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर.

Story By: उमेश कुमार सिंह, अनपरा।
सोनभद्र।
अनपरा थाना अंतर्गत आने वाले रेनुसागर चौकी क्षेत्र के कालोनी परिसर में अज्ञात आधा दर्जन मनबढ़ युवकों ने निजी कंपनी के बाउंसरों को पीटकर घायल कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक अनपरा स्थानीय थाना क्षेत्र गरबंधा निवासी ट्रेलर चालक ने एनसीएल कोल परियोजना से कोयला लोड कर निजी कंपनी में लेकर आने के दौरान कोल वाहन से ओवरटेक करने लगा सुरक्षा में तैनात सिक्युरिटी गार्ड और चालक से बहस हो गई।कोल परिवहन चालक ने इसकी जानकारी सेलफोन जरिये अपने बेटे को दिया। बेटा आधा दर्जन साथियों के साथ पहुंच कर सुरक्षाकर्मियों पर धाबा बोल दिया। सुरक्षाकर्मी किसी तरह चंगुल से छुटकर अपनी जान बचाकर भाग निकले, लेकिन बीच-बचाव में पहुंचे निजी कंपनी के बाउंसरों को मंनबढ युवकों ने बुरी तरह से पीट कर घायल कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों को हिन्डाल्को अस्पताल रेनुसागर में भर्ती कराया। पुलिस ने बताया कि मारपीट के दौरान कंपनी के तीन बाउंसर घायल हो गए है। एक की हालत गंभीर देख ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। सभी युवक घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए।चौकी प्रभार ने कहा कि तहरीर मिलेगी तो जांच कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाई की जाएगी।