Chandauli News: पुलिस की तत्परता और ऑटो चालक की ईमानदारी से मिला महिला श्रद्धालु का बैग और मोबाईल.

Story By: पुनवासी यादव, सकलडीहा।
चंदौली। प्रयागराज में मौनी अमावस्या पर हुई भगदड़ को लेकर जिले की पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रही। बलुआ में मौनी अमावस्या पर गंगा स्नान के लिए जा रहे श्रद्धालुओं के सहयोग के लिए पुलिस सुबह से डटी रही। बुधवार को सुबह एक महिला श्रद्धालु का सवारी ऑटो से उतरते समय मोबाइल और बैग गिर गया। सकलडीहा कोतवाली के सधन तिराहे पर तैनात दरोगा धर्मदेव सिंह और पैंथर पुलिस की मदद से मोबाइल और बैग को बरामद करते हुए श्रद्धालु महिला को सौंप दिया गया।

सकलडीहा कोतवाली पुलिस और ऑटो चालक की निष्ठा की सभी ने सराहना की। जानकारी के अनुसार मुगलसराय कोतवाली के कैलाशपुरी निवासी सविता सिंह अपनी दो बेटियों के साथ मुगलसराय से बलुआ घाट मौनी अमावस्या पर स्नान करने के लिए जा रही थी। सकलडीहा सधन तिराहे के समीप उनका मोबाइल और बैग गिर गया। चहनिया की ओर से सवारी लेकर आ रहे सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के तेनुअट निवासी ऑटो चालक रंजय पांडेय ने मोबाइल उठा लिया। थोड़ी देर बाद महिला श्रद्धालु मोबाइल नहीं होने पर परेशान हो गई।

मौके पर तैनात पुलिस को तत्काल सूचना दी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत उस नंबर पर फोन कर ऑटो चालक से बात की। ऑटो चालक सवारी छोड़कर करीब आधे घंटे बाद मोबाइल लेकर सधन तिराहे पर पहुंचा। ऑटो चालक से लेकर पुलिस ने महिला श्रद्धालु को बैग और मोबाइल सौंप दिया। पुलिस की तत्परता और टेम्पू चालक की निष्ठा की महिला श्रद्धालुओं ने सराहना की।