Sonbhadra News: 20 वर्षीय गांजा तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे, एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत मामला दर्ज.

Story By: चंदन कुमार, चोपन।
सोनभद्र।
चोपन थाना क्षेत्र में मादक पदार्थ की बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए गांजा तस्करी के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस ने कजरहट चौराहे से एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान कोटा निवासी रवि शर्मा के रूप में हुई है। जिसके पास से एक सफेद झोले में 1 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद हुआ। साथ ही जामा तलाशी में गांजा बिक्री से इक्क्ठा किये गए 68,650 रुपये नकद भी जब्त। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत मामला दर्ज किया है। जनपद में चलाये जा रहे विशेष अभियान और पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चोपन थाने की पुलिस टीम ने 28 अप्रैल को शाम करीब 8 बजे कस्बा डाला में यह कार्रवाई की। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वालों में चौकी प्रभारी डाला आशीष कुमार पटेल, हेड कांस्टेबल मनोज कुमार और कांस्टेबल घनश्याम यादव की टीम शामिल थी।