Chandauli News: उसीया ने मऊ को हराकर जीती अंतरराज्यीय फुटबॉल प्रतियोगिता, विधायक सुशील सिंह ने विजेता टीम को प्रदान की ट्रॉफी.

Story By: डब्बल खान, धानापुर।
चंदौली। धानापुर के अमर वीर इंटर कॉलेज के मैदान पर अमर शहीद स्पॉटिंग क्लब के तत्वाधान में अंतरराज्यीय फुटबॉल प्रतियोगिता का रविवार को समापन हो गया। फाइनल मैच में मऊ बनाम उसीया (गाजीपुर) के बीच खेला गया, जिसमें उसीया ने मऊ को 4-1 से पराजित कर खिताब पर कब्जा कर लिया।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि सैयदराजा विधायक सुशील सिंह रहे। उन्होंने खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि क्षेत्र के युवाओं के लिए मैं हमेशा तत्पर रहता हूं। इस अमर वीर इंटर कॉलेज के मैदान को चहारदीवारी के साथ चार लाइट लगाई जाएंगी और अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा। खिलाड़ियों के लिए हिंगुतरगढ़ और धरहरा में स्टेडियम बनाया जा रहा है।

विधायक सुशील सिंह ने खिलाड़ियों को ट्रॉफी वितरण किया। 45-45 मिनट के खेल में पहले हाफ में कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई। दूसरे हाफ के 10 वें मिनट में उसीया के सनी ने कलात्मक ढंग से गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिला दी। 15 वें मिनट में डी एरिया के अंदर हैंड होने पर पेनल्टी के माध्यम से मऊ के ओसामा ने गोल कर मैच को बराबरी पर ला दिया।

उसीया ने 25 वें मिनट में सलात के पास पर इरफान ने गोल कर अपनी टीम को एक बार फिर बढ़त दिला दी। 35 वें मिनट में मऊ के सूरज राजभर ने गोल कर बराबरी पर ला दिया। 40 वें मिनट में हैंड पर मिले पेनल्टी से भोला ने गोल कर बढ़त बना ली। 45 वें मिनट में भोला ने एक और गोल कर टीम को जीत दिला दी।

इस दौरान मुख्य रूप से मंजूर खान, इबरार उल हक, कृष्णा सिंह, विमल सिंह, अकबाल अहमद सहित हजारों की संख्या में दर्शक उपस्थित रहे। संचालन जेपी रावत ने किया।