Chandauli News: मेजर ध्यानचंद की याद में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन.
Story By: पुनवासी यादव, सकलडीहा।
चंदौली। हाकी के जादूगर मेजर ध्यान चंद के जन्मदिन पर पूरे देश में खेल दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। गुरूवार पूर्व माध्यमिक विद्यालय नई बाजार में खेल दिवस काफी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । इस दौरान विभिन्न प्रकार के खेलकूद और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में सफल छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। मेजर ध्यान चंद के जन्मदिवस समारोह पर हाकी,निबंध प्रतियोगिता, कबड्डी, वालीवाल फुटबाल आदि खेलों का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने बढ़चकर प्रतिभाग किया। अंत में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कार प्रदान किया गया। खेल शिक्षक अरुण रत्नाकर ने बताया की खेलों से छात्रों का शारीरिक व मानसिक विकास होता है। प्रत्येक बच्चे को खेलो में प्रतिभाग करना चाहिए । इस अवसर पर प्रधानाध्यापक जमील अहमद ,धर्मराज प्रसाद ,ज्योति भारद्वाज खेल टीचर ,सतीश कुमार, सुरेश कुमार, मृत्युंजय कुमार सहित छात्र और छात्राएं उपस्थित रहे।