Chandauli News: बिजलीं विभाग की लापरवाही से फिर सिचाई कार्य होगा प्रभावित, किसानो को हो सकती है समस्या.
Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क।
चंदौली। बलुआ पम्प कैनाल के लिए गयी बिजलीं का पोल एक दो नही कई जगहों पर तार के भरोसे बिजलीं का खम्भा लटक रहा है । अभी एक समस्या दूर नही हुई कि दूसरी समस्या दिखने लगी है । बलुआ क्षेत्र के किसानो की सिचाई की समस्या फिर से आ सकती है । बलुआ पम्प कैनाल के लिए भुपौली से बिजलीं विभाग का खम्भा व तार कई गांवो से होते हुए आया है । लेकिन खम्भा एक दो नही कई जगहों पर लटक रहा है। सराय से लेकर महुआरीखास गांव के लिए बनाये गए मार्ग पर आधा दर्जन से अधिक खम्भा लटका हुआ है । आगे भी कई जगहों पर खम्भा लटक रहा है। अभी एक समस्या दूर नही हुई कि दूसरी समस्या भी सामने आ खड़ी हुई है ।
क्षेत्र के किसान पप्पू सिंह, काशी सिंह, राधेरमण तिवारी, बाबू लाल यादव, हीरा यादव, कल्लू सिंह आदि का कहना है कि क्षेत्र के किसानों की खेती भगवान भरोसे हो रही है । अभी कुछ दिन पूर्व रौना में क्षतिग्रस्त हुआ खम्भा जुड़ा नही है । बिजली विभाग के अधिकारी अभी चार पांच दिन का समय मांग रहे है । ये किसानों का भाग्य अच्छा है कि बारिश से कुछ फसलों में जान आ गयी है । लेकिन यह समस्या नही है कि कुछ दिन बाद तेज धूप से पानी की आवश्यकता होगी। यहां तो रौना में वैसे ही खम्भा क्षतिग्रस्त है। ऊपर से जगह जगह लटक रहा खम्भा टूटेगा तो बिजलीं विभाग उनकी मरम्मत में फिर एक महीना लेगा । इस संदर्भ में जेई सिचाई विभाग सुशान्त श्रीवास्तव का कहना है कि सिचाई विभाग तो तैयार है। लेकिन बिजलीं की समस्या है तो विभागीय अधिकारीयो के संज्ञान में है।