Sonbhadra News: पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, 16 गोवंश (बैल) के साथ 2 पशु तस्कर गिरफ्तार.
Story By: अनुज जायसवाल, ब्यूरो सोनभद्र।
सोनभद्र।
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा द्वारा पशु तस्करों एवं गोवध के अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत कोन पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की देर रात को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि पशु तस्कर तस्करी के इरादे से बड़ी तादात में पशुओं को वाहन में भरकर ले जा रहे हैं।
मुखबिर की सूचना पर कोन पुलिस तुरंत एक्टिव हो गई। पुलिस ने जाल बिछाया और जाल में तस्कर फस गए। पुलिस की चेकिंग अभियान में तस्कर ग्राम निगाही टोला गईयाबथान से झारखण्ड के रास्ते बिहार राज्य होते हुए पंडुआ पश्चिम बंगाल तस्करी कर ले जा रहे गोवंश सहित 2 तस्करों को धर दबोचा। तस्करों के चंगुल से 16 गोवंश (बैल) को पुलिस ने सुरक्षित अपने कब्जे में ले लिया।
पकड़े गए दोनों अभियुक्त कोन थाना क्षेत्र के ही रहने वाले है। नूर मोहम्मद पुत्र जाकिर अली निवासी कुड़वा पड़रछ थाना कोन और जालिम प्रसाद पुत्र राजाराम निवासी नौडीहा थाना कोन को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है। अभियुक्तों के खिलाफ कोन थाना पर मु.अ.सं.- 119/2024 धारा 3/5A/8 उ.प्र. गौ हत्या निवारण अधिनियम व धारा 11 पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।