Sonbhadra News: सड़क दुर्घटना में चाचा की मौत, भतीजा घायल, मुआवजा की मांग को लेकर घण्टों रहा मुख्य मार्ग बाधित.
Story By: उमेश कुमार सिंह, अनपरा।
सोनभद्र।
अनपरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत डिबुलगंज में रेणुकूट की ओर से अनपरा की तरफ जा रही टैंकर वाहन ने पीछे से बाइकसवारों को टक्कर मार दी। जिससे घटनास्थल पर एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों में हड़कंप की स्थिति देखने को मिली।
अक्सर होने वाली दुर्घटना को लेकर लोग गुस्से में थे और मंगलवार की घटना ने लोगों को झकझोर कर रख दिया।जिससे घटना के बाद आक्रोशित राहगीरों द्वारा टैंकर को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस स्थिति को नियंत्रण करने में दिखी। पुलिस ने टैंकर चालक को हिरासत में ले लिया है।
वहीं चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर मुख्य मार्ग पर आक्रोशित लोग बैठ गये। आवागमन घण्टों रुका रहा। किसी भी वाहन को लोग आगे बढ़ने नहीं दे रहे थे। स्थिति को कंट्रोल करने और पुलिस पीड़ित परिवार सहित लोगों को समझाने में जुटी रही।
लेकिन मृतक युवक रामलाल प्रजापति निवासी पिपरी सोनवानी जबकि गम्भीर रूप से घायल भतीजा रामसजीवन प्रजापति की दुर्घटना के बाद से कार्रवाई की मांग को लेकर मुख्य मार्ग पर लोगों की भीड़ हटने को तैयार नहीं दिखी। घण्टों बाद पुलिस द्वारा परिजनों और स्थानीय लोगों को समझा कर जाम खुलवाया गया।
क्षेत्राधिकारी पिपरी अमित कुमार ने दुर्घटना के संबंध में बताया कि अनपरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत डीबुलगंज के पास एक टैंकर जो रेणुकूट की तरफ से आ रहा था एनसीएल जा रहा था। टैंकर में डीजल लदा हुआ था। अनपरा प्लांट की तरफ से अचानक दो बाइक सवार आए और दुर्घटना घटित हो गई। जिसमें बाइक सवार में से एक की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल को डीबुलगंज अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से घायल को रेफर कर दिया। मृतक के शव को मर्चरी में रखवाया गया है। परिजनों को सूचित किया गया है परिजनों से प्राप्त तहरीर के बाद आगे की विधि कार्रवाई की जाएगी। चालक को हिरासत में लिया गया।घंटो देर बाद कड़ी मशक्कत के बाद आवागमन सुचारू रूप से चालू किया गया