Chandauli News: रेलवे स्टेशन के समीप खून से लथपथ युवक का शव मिलने से सनसनी.
Story By: पुनवासी यादव, सकलडीहा।
चंदौली। सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के तुलसी आश्रम स्टेशन के समीप 32 वर्षीय अज्ञात युवक का गुरुवार की सुबह शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची सकलडीहा कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव को मर्चरी हाउस रखवाया है। पुलिस के अनुसार युवक ट्रेन से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया था। रात के अंधेरे में इलाज के अभाव में युवक ने दम तोड़ दिया। युवक की देर रात तक शिनाख्त नहीं हो पाई थी। तुलसी आश्रम स्टेशन के समीप बुधवार की देर रात 32 वर्षीय एक अज्ञात युवक ट्रेन से गिर गया था, जो गंभीर रूप से घायल था। जिसका खून प्लेटफार्म के आसपास टिकट खिड़की, बेंच और अन्य जगहों पर लगा हुआ था।
गुरुवार की सुबह मृतक युवक का शव रेलवे स्टेशन के समीप मिलने पर सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मर्चरी हाउस भेजवा दिया है। इस बाबत सकलडीहा कोतवाल हरिनारायण पटेल ने बताया कि युवक ट्रेन से रात में तुलसी आश्रम के समीप गिर गया था। जिसका खून कई जगह गिरा हुआ था। देखने से मालूम हो रहा था कि युवक इलाज और सहयोग के लिए काफी प्रयास कर रहा था। लेकिन रात के अंधेरे के कारण युवक कहीं जा नहीं सका। युवक के पास से कोई आधार कार्ड या पहचान का कोई साक्ष्य भी प्राप्त नहीं हुआ है।