Chandauli News: पिकअप ऑटो की जोरदार टक्कर में ऑटो सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल.
Story By: अजीत जायसवाल, बबुरी।
चंदौली। बबुरी थाना क्षेत्र के मवैया गांव के समीप मुगलसराय-चकिया मार्ग पर तेज रफ्तार आ रही पिकअप ने सवारियों से भरी ऑटो को जोरदार टक्कर मारकर चालक पिकअप लेकर फरार हो गया।
टक्कर लगने के बाद ऑटो पलट गई, जिससे ऑटो सवार लोग सड़क पर गिर गए। घटना में ऑटो सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर मुगलसराय-चकिया मार्ग पर मवैया गांव के समीप पिकअप और ऑटो की आमने-सामने की टक्कर हो गई।
टक्कर में ऑटो सवार एक लड़की सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं घटना के बाद पिकअप चालक फरार हो गया। वहीं इस घटना को देख आसपास के लोगों ने इसकी सूचना तत्काल बबुरी पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची बबुरी पुलिस ने एंबुलेंस बुलाकर घायलों को चकिया संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां घायलों का इलाज चल रहा है।