Chandauli News: हाइवे पर खड़ी ट्रक लेकर बदमाश हुए फरार, ट्रक चालक और खलासी का हाथ पैर बांधकर सड़क किनारे फेका, जांच में जुटी पुलिस.
Story By: अरविंद कुमार, सैयदराजा।
चंदौली। सैयदराजा थाना क्षेत्र के बगही गांव के पास नेशनल हाइवे 19 पर बीती रात हाइवे के किनारे से एक ट्रक गायब हो गया। ट्रक मालिक के तहरीर पर पुलिस चालक और खलासी को हिरासत में लेकर पूछताछ करने के साथ ही जांच में जुट गयी है। जानकारी के अनुसार बिहार के डेहरी ऑन सोन से एक ट्रक कोयला लादकर वाराणसी की तरफ जा रहा था। चालक बगहीं स्थित वन विभाग पर टैक्स जमा कर खाना बनाने लगे। चालक ने बताया कि खाने के बाद दोनों ट्रक के केबिन में सो गए। इस बीच देर रात में कुछ लोग आए और उनको कम्बल से ढककर जान से मारने की धमकी देने लगे। इस दौरान बदमाश ट्रक को कुछ दूर ले गए और हम दोनों को बांधकर ट्रक के नीचे फेंक दिया और ट्रक लेकर फरार हो गए। चालक और खलासी ने घटना की जानकारी बिहार के डेहरी निवासी ट्रक मालिक इम्तियाज खान को बताया। घटना को जानकार ट्रक मालिक के पैरों तले जमीन खिसक गई। ट्रक मालिक ने सैयदराजा थाने पहुंचकर तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है। सैयदराजा थानाध्यक्ष मुकेश तिवारी ने बताया कि शक के आधार पर चालक और खलासी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जायेगा।