Sonbhadra News: शराबी दबंगों की दबंगई, दुकानदार को मारपीट किया घायल, क्षतिग्रस्त दुकान में 25 हज़ार का नुकसान.

Story By: अनुज जायसवाल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
रॉबर्ट्सगंज के बढ़ौली चौराहा के सिविल लाइन रोड स्थित यूनियन बैंक के बगल में दुकानदार पर जान लेवा हमला करने का मामला सामने आया है। रात में शराबियों ने ऐसा उत्पाद किया कि लोगों की भीड़ लग गई। इस दौरान किसी ने पुलिस को सूचना दे दी और मौके पर पहुंची पुलिस ने उत्पाद कर रहे शराबियों को पकड़ कर कोतवाली ले गई। बताया जा रहा है कि शराबियों द्वारा किये गए उत्पाद और तोड़फोड़ से दुकानदार का 25 हज़ार रुपये का नुकसान हुआ है। शराबी दुकान पर 2 गाड़ियों नंबर यूपी 64A Z 0218 दूसरा UP 64A S 2047 से आये थे।

घायल दुकानदार के भाई अभिषेक ने बताया कि हमारी दो दुकान है हम दूसरे दुकान पर थे। जैसे मारपीट की जानकारी हुई हम लोग यहां पर आए। दुकान पर भाई अकेले था जिसे शराबियों द्वारा मारा जा रहा था। हम लोगों ने उत्पाद मचा रहे उत्पादियों से उन्हें छुड़वाया। तब तक पुलिस आई और उनको लेकर चली गई। हमारी मोमोज की दुकान किस वजह से उन्होंने भाई को मारा इसकी जानकारी नहीं।

शराबियों द्वारा पीटने की वजह से भाई के चेहरे और पीठ पर चोट आई है और उन्होंने दुकान का पूरा तेल और गिरा दिया पूरी दुकानदारी खराब हो गई, कुर्सियां भी टूट गई। दुकान पर काम करने वाले कर्मचारी शौभित ने बताया कि यहां पर शराबियों द्वारा जमकर मारपीट और तोड़फोड़ की जा रही थी।

उनलोगों से छुड़वाने के चक्कर में हमे भी चोट लग गई। शराबी पूरे नशे में थे और कुर्सी उठा उठा कर मार रहे थे। वो सब रहने वाले कहां के हैं इसकी जानकारी नहीं पर दो वाहनों में इक्कठा होकर आए थे। 20 से 25 हज़ार का नुकसान हुआ है। शहर कोतवाली के सबसे व्यस्त इलाके में इस तरह की घटना से स्थानीय लोगों में दशक पैदा करके रख दिया है लोगों का कहना है कि अगर हम लोग अकेले कहीं सामान लेकर जा रहे हैं या पैसा लेकर जा रहे है तो नशेड़ियों द्वारा लूट होने का डर बना रहता है।

शराबियों द्वारा आए दिन उत्पाद मचाया जाता है। हालांकि प्रशासन ने कार्रवाई जरूर की लेकिन शराबियों पर पूरी तरह से अंकुश लगाना बहुत ही टेढ़ी खीर है। आबकारी विभाग को भी अपने सेल्समैन को हिदायत देनी होगी कि 10:00 के बाद बिल्कुल भी शराब ना बेचे। जिससे रात में शराबियों द्वारा शराब पीकर उत्पाद मचाने की घटना कम से कम हो।