Sonbhadra News: ट्रक ने बस में मारी जोरदार टक्कर कई यात्री घायल, लगा लंबा जाम.
Story By: चंदन कुमार, चोपन।
सोनभद्र।
हाथीनाला थाना क्षेत्र के हाथीनाला मार्ग पर उस समय यात्रियों के बीच हड़कंप की स्थिति देखने को मिली जब ओवरटेक करने के दौरान ट्रक ने सवारी बस में जोरदार टक्कर मार दी। घटना में वाहनों की आपसी भिड़ंत में आधा दर्जन लोग घायल बताये जा रहे है।
जिन्हें आनफान में अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे के बाद रेणुकूट हाथीनाला मार्ग पर लंबा जाम लग गया जिस वजह से जाम छुड़वाने में पुलिस को काफी मशक्कत करना पड़ा। वही यात्रियों को अपने गंतब्य तक जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
घटना के सम्बंध में हाथीनाला थाने के एसआई रामबचन यादव ने बताया कि हाथीनाला से रेनुकूट की तरफ रोडवेज बस जा रही थी,उसी समय विपरीत दिशा से आ रही ट्रक में दोनो गाड़ियो का टक्कर हो गया। इस घटना में रोडवेज बस का चालक अवधेश सिंह निवासी लोहरा-सुकृत एवं सब सवार लोकेश सिंह निवासी रेनूसागर और एक छोटी बच्ची यात्री जिसका नाम पता अज्ञात है घायल हो गये।
ठंड के मौसम में बस यात्रियों को इस तरह पर रोड पर इंतज़ार करना होगा उन्होंने ये नहीं सोचा होगा। बताया जा रहा है बेकाबू ट्रक बस में टक्कर मारने के बाद एक और ट्रक में जा भीड़ी जिस वजह से रोड पर जाम की स्थिति बन बैठी।